Fri. Nov 15th, 2024

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान, 5 साल तक खेल पाउंगा या नहीं बताना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मुकाबलों में कुल 16 विकेट चटकाए। उमेश काफी उत्साहित हैं और उन्होंने आगे टीम इंडिया के लिए बेहतर करते हुए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात कही है।

यादव ने कहा, “यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि अगले पांच साल तक मैं खेलता रहूंगा या नहीं। मैं तो बस अपने हर गुजरते साल के साथ छोटे लक्ष्य के बारे में सोच रहा हूं। अभी मैं 33 साल का हूं जब 36 साल को हो जाउंगा तो काफी कुछ मेरे शरीर पर निर्भर करेगा कि वो कैसे बर्ताव करती है। अगर जो मैं चोट के बिना रह पाता हूं तो शरीर अच्छे से काम करता रहेगा। अगर एक बार चोट लगती है तो फिर आपको उससे उबरने की प्रक्रिया के बारे में सोचना होगा। अभी तक तो मैं सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहा हूं, और ध्यान ज्यादा से ज्यादा टेस्ट अपने देश की तरफ से खेलने पर लगा रहा हूं।

उमेश ने भारत की तरफ से अब तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 158 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उनके खाते में 75 मुकाबले के बाद कुल 106 विकेट हैं। टी20 में उमेश को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, 7 मैच खेलने के बाद उनको 9 विकेट मिले हैं। 100 टेस्ट मैच खेलने के सवाल पर उमेश ने कहा पता नहीं लेकिन कोशिश पूरी रहेगी।

“मैं इस बात को लेकर पक्का नहीं हूं कि 100 टेस्ट मैच खेल पाउंगा या नहीं लेकिन मैं कोशिश करूंगा जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके मैच खेल सकूं। टेस्ट मैच खेलने का एहसास ही अलग तरह का होता है। अगर जो आप बोलते हैं कि मैंने अपने देश की तरफ से 70-80 टेस्ट मैच खेला है तो इसका कुछ अलग ही असर पड़ता है। लोगों को ऐसा लगता है कि आपने कुछ तो किया है, इससे करियर में अपनी उपलब्धियों को हासिल करने में मदद मिलती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *