आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना ‘कैप्टन ऑफ दी सीजन’, कारण भी गिनाए
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को IPL 2022 का सबसे बेस्ट कैप्टन बताया है. उन्होंने कहा है कि हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को आगे रहकर लीड किया. उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक की कप्तानी में कोई कमी नजर नहीं आई.
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या ने बहुत अच्छा काम किया है. अविश्वसनीय काम किया है. हार्दिक पांड्या ने अगर रन नहीं बनाए होते तो यह टीम कहीं नहीं पहुंच पाती. अगर वह गेंदबाजी नहीं करते तो गुजरात के पास छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं होता. यहां उन्होंने बॉलिंग करते हुए विकेट भी चटकाए और उसके बाद उनकी कप्तानी में कोई कमी नजर नही आई. उन्होंने शानदार कप्तानी की. मेरे लिए तो वह ‘कैप्टन ऑफ दी सीजन’ हैं.’
पूर्वानुमानों को गलत साबित कर बने चैंपियन
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर अपने ड्रॉफ्ट में शामिल किया था. क्रिकेट के जानकार गुजरात के इस फैसले से हैरान थे. कई पूर्व क्रिकेटर हार्दिक की गेंदबाजी फिटनेस और उनकी कप्तानी पर संदेह जता रहे थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि लंबे वक्त से हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और सीनियर स्तर पर उन्होंने एक ही बार कप्तानी की थी. लेकिन पांड्या ने इस IPL सीजन में इन सभी संदेहों को दरकिनार करते हुए गुजरात को IPL 2022 चैंपियन बना दिया.
हार्दिक पांड्या के लिये शानदार रहा यह सीजन
हार्दिक ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल रहे. उन्होंने 44.27 की बल्लेबाजी औसत से 487 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट भी 131.26 का रहा. उन्होंने इस सीजन कुल 4 फिफ्टी जड़ी. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में भी लाजवाब रहे. उन्होंने महज 7.27 रन प्रति ओवर खर्च किए और 8 विकेट झटके. IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में भी वह ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे.