Wed. Apr 30th, 2025

अदाणी फाउंडेशन, बूंदी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

बूंदी, आज दिनांक 05 जून 2022 को अदाणी विल्मर एवं अदाणी फाउंडेशन बूंदी के द्वारा सुपोषण कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें गांव गुड़ानाथावतान में आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्राम स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई जिससे वृक्षों का हमारे जीवन मे कितना महत्व है उसके ऊपर जानकारी प्रदान की गई एवं साथ ही महिलाओं के द्वारा वृक्षरोपण के साथ साथ उनके देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई। मोनिका शर्मा (सुपोषण कार्यक्रम कार्यकर्ता) ने मासिक धर्म के दौरान उपयोग किये गए सेनेटरी पेड़ को कैसे डिस्पोजल किया जाए उस पर महिलाओं एवं किशोरियों को जानकारी प्रदान की ताकि उनसे हमारे पर्यावरण पर कोई बुरा असर न पड़े।
श्री विनय यादव (यूनिट हेड) ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस अदाणी विल्मर के द्वाया प्रतिवर्ष मनाया जाता है इसको मनाने की पीछे हमारा यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पर्यावरण संरक्षण के ऊपर जागरूकता फैलाई जा सके।
श्री गोपाल सिंह देवड़ा (सी.एस.आर. हेड) ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अंतर्गत हमारे द्वारा प्लांट के आस पास के गांवों में वृक्षारोपण हेतु सभी संगिनियों को पौधे प्रदान किये गए है जिससे वो अपने अपने गांव में पौधारोपण कर सके। इसके साथ ही सुपोषण कार्यक्रम के तहत किचन गार्डन भी लगाए जा रहे है जो गांव के परिवारो को ताजा एवं स्वच्छ सब्जी प्रदान करेंगे, जिससे लोगो के स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
पुष्कर सुथार (परियोजना अधिकारी-सुपोषण) ने बताया की प्रत्येक वर्ष 5 जून सुपोषण कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस वर्ष हमारे द्वारा 140 वृक्षारोपण किया गया है जिसमे फलदार एवं फॉरेस्ट्री पौधों शामिल है, इसके साथ ही गांवो में जागरूकता हेतु ग्राम स्तर के कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *