Tue. Apr 29th, 2025

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह तेज गेंदबाज; इस दिग्गज ने भी वापस लिया नाम

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सीन एबॉट मंगलवार को नेट्स में चोटिल होने के बाद श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए. टी20 टीम का हिस्सा एबॉट को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए नहीं चुना गया था और उन्हें बाद में दो 50 ओवर और दो चार दिवसीय मैचों के लिए ‘अ’ टीम से जुड़ना था. लेकिन नेट्स में बल्लेबाजी करते समय उनको चोट लग गई, जिसके बाद वह दौरे से बाहर हो गए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 के लिए एबॉट की जगह किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है, लेकिन स्कॉट बोलैंड को ‘ए’ टीम में उनकी जगह लेने के लिए बुलाया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है. यहां उसे तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं. दौरे का पहला टी20 7 जून को खेला गया था.

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी वापस लिया अपना नाम

इस बीच, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी अपने गर्भवती पत्नी के साथ रहने के लिए श्रीलंका दौरे से वापस जाने का फैसला किया है, क्योंकि यह जोड़ी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही है. क्वींसलैंड के विकेटकीपर जिमी पीरसन को हैंड्सकॉम्ब की जगह ए टीम में शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *