Sat. Nov 23rd, 2024

कोविड से लड़ने को डबल ट्री बाय हिल्टन हुआ तैयार, हिल्टन क्लीन स्टे में किये विशेष इंतज़ाम

आगरा: एक तरफ पूरे देश मे कोविड 19 के बाद से लॉक डाउन कर दिया गया था। लेकिन अनलॉक होने के बाद से कारोबार पटरी पर आना शुरू हो गए है। वही आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित पांच सितारा होटल डबल ट्री बाय हिल्टन ने भी कोविड से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। ताजनगरी में आने वाले देशी और विदेशी सैलानी कोविड 19 के बचाव के साथ होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में रुक सकेंगे। कोविड से बचाव के लिए होटल ने हिल्टन क्लीन स्टे के नाम से पहल शुरू की है।जिसमे होटल के एंट्रेंस गेट से लेकर मेहमान के कमरे तक पूरी सेफ्टी और सैनीटीरिज की पूरी व्यवस्था की गई है। इस दौरान होटल के महाप्रभंधक विनोद रामामूर्ति ने बताया कि होटल को 25 सितंबर से नए रंग रूप के साथ मे मेहमानों के लिए खोला जा रहा है। जिसमे हमने हिल्टन क्लीन स्टे के नाम से पहल शुरू की है। जिसके अंतर्गत  सबसे पहले होटल के एंट्रेंस गेट पर गार्ड के द्वारा होटल के अंदर आने वाले मेहमान की थर्मल स्क्रीनिंग, उनकी डिटेल्स, लगेज सैनीटीराइज, फुट सैनीटीराइज  करने के बाद प्रवेश दिया जायेगा। वही  होटल में हमारे द्वारा 2 मीटर की दूरी पर निशान बनाये गए है। जिससे कि मेहमान 2 मीटर दूर खड़े रहेंगे।  वही होटल में आम मेहमान को मास्क आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के बाद प्रवेश दिया जायेगा।  होटल  के रूम के लिए कांटेक्ट लिस्ट चेकिंग और रेस्टॉरेंट में क्यूआर कोड दिए गए है।  खाना आर्डर करने और पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड मेहमान अपने मोबाइल से स्कैन करेंगे। यही जोमैटो के माध्यम से भी लोग अपने घरों पर होटल का लजीज कहना मंगवा सकते है। इस दौरान एफएनबी मैनेजर बालाजी सुब्रमण्यम, फ्रंट आफिस मैनेजर साहिल जोशी के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed