शिविर में 50 बच्चों के आधार कार्ड बनाए
जीवनगढ़ पंचायत में रविवार को कनिष्ठ उप प्रमुख की ओर छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया। उप प्रमुख रेणू खान आलिम ने बताया कि शिविर में एक माह की उम्र से लेकर पांच साल तक के 50 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर पूरी पंचायत में लगाए जाएंगे। शिविर लगाने से पहले ग्रामीणों को अपने बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कहा कि बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है, लिहाजा पांच साल तक की उम्र के प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड जरूरी होना चाहिए। इस दौरान फतेह आलिम, दीवान सिंह, शमीम खान आदि मौजूद रहे।