भुवनेश्वर कुमार ने किया कमाल, एक ही मैच में नाम कर लिए कई बड़े रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन खर्च कर चार विकेट लिए और अफ्रीकी टीम को कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं रहने दी. अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ भुवी एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कायम करने में कामयाब रहे.
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इसके साथ ही भुवी टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भुवी ने आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है.
भुवनेश्वर कुमार 61 टी20 मैचों में 63 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनसे आगे युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने अब तक 69 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह 62 विकेट के साथ इन दोनों गेंदबाजों के ठीक पीछे हैं. वहीं आर अश्विन 61 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.
भुवी ने किया कमाल
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में तीन बार पारी में चार से ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत का कोई भी ओर तेज गेंदबाज पारी में चार विकेट एक बार से ज्यादा नहीं ले पाया है.
इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने 50वीं बार पारी का पहला ओवर डाला जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. बिलाल खान ने 43 बार टी20 क्रिकेट में पारी का पहला ओवर डाला है. मिशेल स्टार्क यह कारनामा 38 बार कर चुके हैं