Mon. Nov 18th, 2024

हर बच्चे में कल्पना चावला और कलाम बनने की क्षमता: रश्मि

श्रीनगर गढ़वाल: प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) रश्मि सक्सेना साहनी ने कहा कि बच्चे भविष्य केनिर्माता होते हैं। हर बच्चे में कल्पना चावला और एपीजे अब्दुल कलाम बनने की क्षमता है। जरूरत है तो मेहनत और लक्ष्य को साधने की। सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंची रश्मि सक्सेना साहनी ने यह बात कही। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के बच्चों से संवाद किया और उनकी बौद्धिक योग्यता की जमकर सराहना की। इस अवसर पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी 97 छात्र-छात्राओं को आयकर विभाग की ओर से स्कूल बैग और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

रेनबो पब्लिक स्कूल के सभागार में रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के सहयोग से आयकर विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) रश्मि सक्सेना साहनी ने पर्यावरण संरक्षण को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके संरक्षण और संव‌र्द्धन को लेकर हर छात्र और युवा को संकल्प लेना चाहिए। कहा कि बच्चों की प्रतिभा में और निखार लाने को लेकर आयकर विभाग सहयोग देगा, जिसके लिए उन्होंने आयकर अधिकारी श्रीनगर को मौके पर ही निर्देश भी दिए। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के महामंत्री वेदव्रत शर्मा ने देश की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए आयकर आयुक्तों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि आयकर विभाग की यह सामाजिक पहल प्रेरणदायी है।

इस मौके पर आयकर आयुक्त लखनऊ ज्योत्सना जौहरी ने कहा कि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) रश्मि सक्सेना साहनी के विशेष निर्देश पर आम जनता को विभाग से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। आयकर विभाग और करदाता दोनों देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयकर आयुक्त दिल्ली तारिक आलम ने श्रीनगर क्षेत्र के बच्चों के बौद्धिक स्तर को बहुत ऊंचा बताते हुए कहा कि निबंध प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों की हैंडराइटिग भी बहुत आकर्षक है, जिसके लिए आयकर विभाग ने देवभूमि पब्लिक स्कूल की छात्रा जान्ह्वी, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रियांश और शालिनी नौटियाल की सराहना भी की। संयुक्त आयकर आयुक्त (छूट) गाजियाबाद प्रवीण कुमार, आयकर उपायुक्त दिल्ली निखिल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के महासचिव सीए वेदव्रत शर्मा और रेनबो पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या सुनीता राणा ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ आयकर अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। सहायक आयकर आयुक्त नीति रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में रेनबो पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्या सुनीता राणा, रोटेरियन वेदव्रत शर्मा, नवलकिशोर जोशी, धनेश उनियाल, जयकृत कंडारी, अर्जुन गुसाईं और आयकर अधिकारी मीना बिष्ट, हरीश चौरसिया, मुकेश कुमार, केके शुक्ला, रचिर श्रीवास्तव, कुंतीस त्यागी, मुकेश कुमार ने विशेष सहयोग दिया। ——————–

रोपित पौधों की सुरक्षा भी जरूरी

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) रश्मि सक्सेना साहनी ने सोमवार को रेनबो पब्लिक स्कूल परिसर में पर्यावरण संरक्षण और संव‌र्द्धन को लेकर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौध का रोपण करते हुए कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा भी जरूरी है। आयकर आयुक्त लखनऊ ज्योत्सना जौहरी, आयकर आयुक्त दिल्ली तारिक आलम, संयुक्त आयकर आयुक्त प्रवीण कुमार, रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के महासचिव सीए वेदव्रत शर्मा के साथ ही रोटेरियनों, कई वरिष्ठ आयकर अधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। —————–

चित्रकला में प्रांजल प्रथम

चित्रकला प्रतियोगिता में शैमफोर्ड स्कूल के प्रांजल ने प्रथम स्थान, रेनबो पब्लिक स्कूल के रुद्रप्रताप ने दूसरा, इशिका रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में आरसी मेमोरियल स्कूल उफल्डा के अभिज्ञान भट्ट ने प्रथम स्थान, रेनबो पब्लिक स्कूल के यश भट्ट ने दूसरा स्थान, भगवती मेमोरियल स्कूल के प्रांजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त रश्मि सक्सेना साहनी ने पुरस्कार प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *