लोसा के अधिवेशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंटस एसोसिएशन (लोसा) के 11वें वार्षिक अधिवेशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर महिलाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में समा बांधा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए कई लोगों को सम्मानित किया गया।
गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व मेयर हेमलता नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पदमश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जीजीआईसी की पूर्व प्रधानाचार्या सुमन भटनागर, कैंट स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या रूपा क्षेत्री, डा. रीता नेगी, सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए रामदास गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा मेधावी छात्रों को पुरस्कार, निर्धन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस मौके पर जीजीआईसी, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जॉन्स, आर्मी पब्लिक स्कूल, जीआईसी जयहरीखाल, लैंसडौन की महिलाओं ने राजस्थानी, कुमाउंनी, गढ़वाली, पंजाबी लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर उत्तम विद्यालय का पुरस्कार जीजीआईसी लैंसडौन को दिया गया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जीजीआईसी लैंसडौन द्वितीय और आर्मी स्कूल तृृतीय स्थान पर रहा। समापन कार्यक्रम में लोसा अध्यक्ष डॉ. एसपी नैथानी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र राना, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव बड़थ्वाल, भावना वर्मा, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रामेश्वरी बढ़वाल, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला, जीआईसी के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन नेगी, आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य बिजेेंद्र सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे।