Mon. Nov 18th, 2024

क्षिकों के लिए निर्देशात्मक स्कूल का प्रशिक्षण शुरू

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून और नेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स की ओर से यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 13 दिवसीय इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर टीचर्स (आईएसटी) प्रशिक्षण शुरू किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य विवि और विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में गणितीय प्रतिभा का विकास करना है। उद्घाटन सत्र में वैज्ञानिक डा. ओम प्रकाश नौटियाल ने विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए राज्यभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च मोहाली के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. कृष्णेंदु गंगोपाध्याय और द्वाराहाट पीजी कालेज के डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने गणित के प्रति बच्चों की समझ को विकसित करने की जानकारी दी। इस मौके पर डा. वीर सिंह रावत, डा. अभिषेक मुखर्जी, डा. प्रियंका सेंगल, डा. सूरज पाल सिंह, डा. बनारसी लाल, डा. सरफराज आलम, डा. देवकांता, डा. सोनिका सिंह, डा. बालेंद्र प्रताप सिंह, डा. अनुराग पटेल, रमनप्रीत कौर, निधि गालियान और सुखविंदर रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *