नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड की फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, सिर्फ 36.1 ओवर में ही हासिल किया ‘विशाल’ लक्ष्य
इंग्लैंड ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की. रविवार (19 जून) को एम्स्टलवीन में खेले गए वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने 37वें ओवर में ही 236 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने 60 गेंद पर 73 रन बनाए. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 498 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए नीदरलैंड्स को 232 रन से मात दी थी.
बारिश के कारण 41-41 ओवर का रहा मैच
बारिश के चलते मुकाबला देर से शुरु हुआ. ऐसे में दोनों पारियों के 9-9 ओवर घटा दिये गए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 36 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिये. इसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. बास डी लीडे (34), तेजा नीदामानुरु (28), लोगन वॉन बीक (30) की छोटी-छोटी पारियों और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रन की पारी की बदौलत आयरलैंड ने 41 ओवर में 7 विकेट खोकर 235 रन बनाए.
इंग्लैंड ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये 236 रन का लक्ष्य बेहद छोटा साबित हुआ. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों जेसन रॉय (73), फिल साल्ट (77), डेविड मलान (36) की पारियों ने लक्ष्य को बहुत आसान कर दिया. मोईन अली ने भी इस मुकाबले में 42 रन की पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर 36.1 ओवर में हासिल कर लिया.