ग्रामीणों को दी जल जीवन मिशन की जानकारी
उदय मानव जन कल्याण समिति की ओर से सोमवार को ग्राम पंचायत बोसान की पेयजल एंव स्वच्छता उप समिति की ओर से जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यह एक समयबद्ध मिशन है, जिसके तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक परिवार को पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया जाना है।
जन कल्याण समिति के टीम लीडर धनराज ने बताया कि प्रत्येक परिवार को नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्तापरक पेयजल मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पेयजल समिति प्रत्येक घर में रसोई, शौचालय और कपड़े धोने के स्थान पर पानी मुहैया कराने की योजना बना सकती है। जिससे कि सभी घरों में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त पानी मिल सके। इससे जल स्वच्छ रहने के साथ ही दुरुपयोग पर भी रोक लगेगी। बताया कि प्रत्येक घर में आवश्यक तीनों स्थानों में से सिर्फ एक ही स्थान पर मिशन के तहत नल पहुंचाने के लिए वित्तपोषण किया जाएगा। समिति की ओर से महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट से पानी की टेस्टिंग करना भी सिखाया गया। साथ ही बताया कि जल जीवन मिशन योजना के पूरा होने के बाद उसके रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता उप समिति को करनी है। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्र विजय सिंह, संजय चौहान, संतराम, जगज सिंह, आनंद सिंह, रमेश, कमला, सावित्री, संतो देवी, मुंबा देवी, वैष्णो देवी, सुनीता देवी, अर्चना चौहान आदि मौजूद रहे।