चंबा के दो मेडिकल स्टोरों से दवा बिक्री और खरीद पर रोक
औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) विजिलेंस की संयुक्त टीम ने दवा की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। चंबा के दो दुकानों में अनियमितताएं मिलने पर दवाइयों की खरीद, बिक्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही स्टोर संचालकों को नोटिस दिया गया है। टीम ने 10 दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
चारधाम यात्रा मार्ग के दवाई की दुकानों पर औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को नशीली दवाइयां बिकने की शिकायतें मिली है। औषधि नियंत्रक के निर्देश पर सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार शाम को चंबा, नई टिहरी, भागीरथीपुरम और बुधवार को कंडीसौड़, कमांद की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ औषधि नियंत्रक चंद्र प्रकाश नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चंबा की दो दवा की दुकानों पर अनियमितताएं मिली है। टीम को एक मेडिकल स्टोर में कई ऐसी दवाइयां मिलीं, जिनका न नाम था और न ही एक्सपायरी डेट अंकित थी। पंजीकरण रजिस्टर चेक किए, तो कई दवाओं की बिक्री का हिसाब नहीं मिला। कुछ दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली। दुकान पर फार्मेसिस्ट भी मौजूद नहीं मिला।
अनियमितताएं मिलने पर चंबा के दो दुकानों की दवाइयों की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है। दवाओं के दुरुपयोग आदि अनियमितताओं पर मेडिकल स्टोर संचालकों से सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया कि अलग-अलग दुकानों से 10 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टीम में हरिद्वार के औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा, जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह व योगेंद्र सिंह शामिल रहे।