Fri. Nov 15th, 2024

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे किए, फैंस के नाम लिखा प्यार भरा संदेश

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी. टीम इंडिया के साथ 15 साल के सफर को रोहित शर्मा ने शानदार बताया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मौके पर उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने इस मुश्किल सफर को तय करने में उनका साथ दिया.

रोहित शर्मा ने एक बेहद ही खास पोस्ट लिखते हुए कहा, ”आज में इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर चुका हूं. आज ही के दिन 15 साल पहले मैंने इंडिया के लिए डेब्यू किया था. क्या शानदार सफर रहा है. ऐसा सफर जिसे में याद करके सारी जिंदगी खुश हो सकता हूं.”

रोहित शर्मा ने आगे लिखा, ”मैं आज उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरा साथ रहे. उन लोगों का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जिन्होंने मुझे वैसा प्लेयर बनने में मदद की जैसा आज मैं हूं.

ओपनर बनने के बाद बदला रोहित का खेल

रोहित शर्मा ने कहा, ”क्रिकेट को प्यार करने वाले, फैंस का प्यार और सपोर्ट ही हमें टीम को आगे ले जाने में मदद करता है. आप लोगों की वजह से ही हम बड़ी से बड़ी मुश्किल पार करने में कामयाब हो जाते हैं.”

बता दें कि तीनों ही फॉर्मेट में फिलहाल विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं. रोहित शर्मा की बल्लेबाज में असल बदलाव ओपनर बनने के बाद आया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *