Fri. Nov 15th, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेरिल मिशेल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, तीन मैच में जड़ा तीसरा शतक

इंग्लैंड के डेरिल मिशेल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया है। मिशेल ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 109 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो इस सीरीज में 482 रन बना चुके हैं। 1949 में मार्टिन डोनली ने 462 रन बनाए थे और मिशेल ने उनसे 20 रन ज्यादा बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी भी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बची हुई है और दूसरी पारी में भी मिशेल के पास रन बनाने का मौका रहेगा।

मिशेल न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन लगातार टेस्ट मैच में शतक लगाया है। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में उन्होंने 108 रन बनाए थे। इसके बाद ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 190 रन की पारी खेली और अब तीसरे मैच में भी उन्होंने 109 रन बनाए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ियों ने मिशेल का साथ नहीं दिया और कीवी टीम ने शुरुआती दोनों मैच पांच विकेट से गंवा दिए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अब तीसरे मैच के नतीजे का सीरीज पर कोई असर नहीं होगा।

तीसरे टेस्ट में मिशेल ने 213 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इसके ठीक बाद ही वो आउट हो गए। स्पिन गेंदबाज जैक लीच की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका कैच पकड़ा।

78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 
मिशेल इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में 400 प्लस रन बनाने वाले पिछले 73 सालों में न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। मिशेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पांच पारियों में 480 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 120 से भी ज्यादा का रहा है। वहीं, मिशेल का इस सीरीज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 190 रन का रहा है।

मिशेल से पहले ऐसा 73 साल पहले यानी 1949 में न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने किया था। 1949 में इंग्लैंड के दौरे पर सटक्लिफ ने सात पारियों में 451 रन बनाए थे। तब उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जमाया था। मिशेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज
बल्लेबाज सीजन पारी रन औसत
डेरिल मिशेल 2022 5 482 120.50
मार्टिन डोनली 1949 6 462 77.00
बर्ट सटक्लिफ 1949 7 423 60.42
मार्टिन क्रो 1994 6 380 63.33

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *