विराट व आर्यन कराटे प्रतियोगिता में सबसे आगे
नैनीताल। टेंशिनकान शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया की ओर से यहां शैले हॉल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई है। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रहीं।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन जूनियर और सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता हुई। आयोजक हसरत खान ने बताया कि सात वर्षीय सब जूनियर बालक वर्ग में विराट व आर्यन, नौ से दस वर्ग ए में अंश कुमार व बी में अंकुश पनवार विजयी रहे। 11 से 12 वर्ष ए वर्ग में आदित्य व बी वर्ग में चिराग जबकि 13 वर्ष ए वर्ग में श्रीयांश व बी वर्ग में रनवीर सिंह अव्वल रहे। बालिका वर्ग के 10 वर्ष में निहारिका राणा, 11 वर्ष में तनिष्का, 12 वर्ष में संजना व वंशिका, 13 वर्ष में अंशिका ने पहला स्थान हासिल किया।
बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना है। इस मौके पर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा, दीपक अग्रवाल, गजाला खान, सुनील श्रीवास्तव, मनोज प्रसाद, विजय सोलंकी, प्रदीप शेखरिया, हामिद फारूखी, बालाराम आदि मौजूद रहे