चम्पावत में मोबाइल टावरों में लगाए जाएंगे सोलर पावर प्लांट
चम्पावत। चम्पावत जिले में स्थित बीएसएनल के मोबाइल टावरों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे बिजली आपूर्ति नहीं होने के बाद भी संचार सुविधा बहाल रह सकेगी। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए उरेडा और आपदा प्रबंधन विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाएंगे। मोबाइल टावर में सोलर प्लांट लगाने से आपदा और अन्य आपाताकालीन परिस्थितियों में मदद मिल सकेगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि शुरुआत में सीमांत मंच व तामली, चौड़ाकोट, रीठासाहिब और कोयाटी स्थित टावर में पावर प्लांट लगाए जाएंगे। वर्तमान में बीएसएनएल के कई टावरों में बिजली आपूर्ति भंग होने के बाद संचार व्यवस्था बाधित हो जाती है। लेकिन सोलर पावर प्लांट लगने से इन टावरों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद भी संचार व्यवस्था बहाल रहेगी