प्रशिक्षण शिविर:आयुष आधारित आहार एवं जीवन शैली की जानकारी दी
टोंक आयुर्वेद विभाग की ओर से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इसमें आयुष्मान भारत मिशन योजना के तहत जिले में विकसित किए जा रहे ग्रामीण क्षेत्र के आयुर्वेद चिकित्सालयों मे स्थापित आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर के परिक्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम, व आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया गया।
रमेश दाधीच बावडी ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत योजना के निदेशक विजय प्रकाश गौतम के भगवान धन्वन्तरि के दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने फैमिली इम्परिमेन्ट, एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष आधारित आहार एवं जीवन शैली की जानकारी दी। सुपाच्य भोजन का रितु अनुसार प्रयोग करना, क्षेत्र में स्थित एएनएम व आशा सहयोगियों का योग प्रक्रिया में सहयोग करना, जन सामान्य को प्रकृति परीक्षण हेतु प्रेरित करना, औषधि पादपों के कृषिकरण व उपयोगिता करने सहयोग करने के बारे में बताया। उन्होंने जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माण की अनुशंसा कर अस्पताल खुलवाने का आश्वासन दिया।
उपनिदेशक आयुर्वेद टोंक डाॅ. अरविंद कुमार शर्मा, जिला कोऑर्डिनेट डाॅ. प्यारेलाल मीणा, डाॅ. संजय कुर्मी, डाॅ. प्रमोद बैरवा, डाॅ. प्रेम सिह, डाॅ. शशि कुर्मी, डाॅ. चिरंजी लाल खजोतिया, हंसराज जैन, नीलिमा नर्स, सुनीता गुर्जर, ताराचंद यादव, हनुमान गुर्जर, मोती लाल मीणा आदि मौजूद रहे।