बस स्टैंड में कैमरे लगवाए:रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 10 कैमरे लगवाए
टोंक शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सुविधाओं में इजाफा करने में रोडवेजकर्मी भामाशाह के रूप में आगे आ रहे है। स्टैंड परिसर में सोमवार को 10 सीसीटीवी लगवाए गए। इससे बस स्टैंड परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर रोडवेजकर्मियों की नजर रहेगी। रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि आगार प्रबन्धक रामचरण गोचर की प्रेरणा से रोडवेजकर्मियों से एकत्र राशि से सोमवार को 10 कैमरे लगवाए गए। ये कैमरे प्रतीक्षालय, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर बुकिंग विंडो समेत पूरे परिसर को कवर्ड किया गया है।
आगार प्रबन्धक रामचरण गौचर का कहना है कि सीसीटीवी लगाए जाने के बाद अब परिसर में हाेने वाली अवांछित गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी। छिटमुट चोरियों पर भी अंकुश लग सकेगा। यात्रियों के लिए सुविधाएं बढाने को लेकर कार्यरत रोडवेजकर्मियों की ओर से पिछले दिनों डेढ़ लाख रुपए सहयोग राशि के रूप में एकत्र किए थे। इससे परिसर में महिला व पुरुष कार्मिकों के लिए अलग अलग विश्राम गृह पहले ही शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को लेकर 22 बैंच, 25 पंखे, 2 वाटर कूलर, ठंडे पानी की प्याऊ आदि की व्यवस्था की जा चुकी है