राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल को मिले 20 स्वर्ण, 11 रजत व 16 कांस्य
नैनीताल। नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर 20 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य (कुल 47 पदक) जीते हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।
ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से 25 और 26 जून को देहरादून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश के 10 जिलों के पांच सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में साक्षी, रितिका, शोभा, समृद्धि, अवनिका, सोनिया, स्वाति, तनीषा, नंदिनी, साक्षी, बबिता, गीतांजलि, पृथ्वी, हर्षित, ध्रुव, नितेश, योगेंद्र, हितेश, तरुण व संजय ने स्वर्ण पदक पाया। आरती, गूंजा, दीया, अवनिका, आद्रिका, दिव्यांश, लक्ष्य, तनिष्क, आकाश, विभोर, विश्वा ने रजत पदक जीते। साथ ही गरिमा, सुमन, ममता, खुशबू, चेतिका, कोमल, दीक्षा, जिज्ञासा, खुशी, रुद्राक्ष, शिवम, तरुण, जतिन, चित्रांग, हर्षित, रोहित ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बताया गया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।