Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षकों की पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की सहायक अध्यापक एलटी स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में काउंसिलिंग की गई। इनमें हिन्दी, संस्कृत विषय के 81 शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें से 67 शिक्षकों को सुगम एवं दुर्गम की सेवाओं के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को 30 प्रतिशत पदोन्नति कोटे के तहत पदोन्नति दी जा रही है। बेसिक शिक्षा से 1207 शिक्षकों के आवेदन पत्र मंडलीय कार्यालय को मिले थे। इस क्रम में 293 शिक्षक पदोन्नति के लिए अर्ह पाए गए। पुरुष व महिला संवर्ग के अंतर्गत हिन्दी विषय में 71, संस्कृत विषय में 10 शिक्षकों को पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किए जाने को आमंत्रित किया गया था। इसके तहत हिन्दी में 60, संस्कृत विषय में 07 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि 30 जून को गणित व विज्ञान विषय और 1 जुलाई को अंग्रेजी, व्यायाम, कला, गृह विज्ञान, सामान्य, वाणिज्य तथा संगीत विषय के शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया होगी। प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन बिष्ट, ललित उपाध्याय, जगमोहन रौतेला, आलोक जोशी, राजेन्द्र अधिकारी, संजय रौतेला, ललित सती, नवीन पांडे, महेश आर्या, क्षितिज तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed