कोच द्रविड़ बोले- विराट 50-60 रन भी बनाएं तो चलेगा, पुजारा से ओपनिंग कराने के दिए संकेत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगाने वाले विराट कोहली ने अपने लिए सफलता के नए पैमाने बनाए हैं। विराट के फैंस को शतक से कम कुछ भी मंजूर नहीं होता। यही वजह है कि दुनिया के कई बल्लेबाजों से बेहतर औसत होने के बावजूद पिछले दो साल विराट के लिए खराब माने जा रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की राय इस मामले में अलग है। द्रविड़ ने कहा है कि विराट के लिए शतक लगाना जरूरी नहीं है, उनके लिए मैच जिताऊ पारियां खेलना जरूरी है।
इसके साथ ही द्रविड़ ने कहा कि विराट के अंदर प्रेरणा की कमी नहीं है। अब उन्हें किसी से प्रेरणा लेने के जरूरत नहीं है। ऐसे समय हर खिलाड़ी के करियर में आता है और इससे बाहर आने के लिए विराट हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
अफ्रीका में 79 रन की पारी भी शानदार