स्वास्थ्य केंद्र में असुविधाएं देख भड़कीं एनएचएम निदेशक
रुद्रपुर। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने ट्रांजिट कैंप स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की पर्याप्त दवाएं उपलब्ध न होने, सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के नियमित रूप से केंद्र पर न आने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा 11 बजे डॉ. नैथानी ट्रांजिट कैंप स्थित वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने केंद्र में कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व स्टोर में बच्चों की दवाओं की उपलब्धता जांची। केंद्र में बच्चों के पर्याप्त दवाएं न मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी। उन्होंने इलाज के लिए पहुंचे बच्चों का वजन भी तुलवाया। साथ ही बच्चों की माताओं से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
केंद्र पर एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के नियमित रूप से न पहुंचने को उन्होंने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहां पर सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी, डॉ. संदीप राय, बबीता मालाकार, डीएस भंडारी, रंजना कांडपाल, रेखा, कविता, मोनिका, रामस्वरूप शर्मा आदि थे