साहिया डिग्री कॉलेज में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
सरदार राजेंद्र महिपाल डिग्री कॉलेज साहिया में शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक किट वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सीएचसी साहिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह तोमर और डा. अनंता लगवाल को सम्मानित किया गया। दोनों ही चिकित्सकों ने छात्रों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां मुहैया कराई। कहा कि किसी भी शारीरिक तकलीफ पर उसे छुपाना नहीं चाहिए। समय पर डॉक्टर की सलाह लेने से बीमारी गंभीर रूप धारण नहीं करती है। कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों के योगदान को अभूतपूर्व बताते हुए डाक्टर होना सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण वचनबद्धता है। प्राचार्य ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है, लिहाजा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रियंका चौहान, डा. रवि कुमार, मनोजा चौहान, इंद्रा, दीक्षिता, गंभीर सिंह, रितेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरन चौहान, रीतिका, सुनीता, मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।