Sun. Nov 17th, 2024

लिपिक संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की उठाई मांग

आयुर्वेदिक एवं यूनानी मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीप चंद्र बुडलाकोटी ने विभाग में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग सरकार से की है। कहा कि इस मसले पर यदि जल्द ही सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो 15 जुलाई के बाद निदेशालय में यज्ञ के अलावा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

आयुर्वेदिक कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीप चंद्र बुडलाकोटी ने कहा कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में सालों से लिपिक संवर्ग के पदोन्नति के करीब 20 पद रिक्त चल रहे हैं। लेकिन विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू न किए जाने से ये पद रिक्त चल रहे हैं। कहा कि विभाग अन्य संवर्गों का हर चयन वर्ष में पदोन्नतियां कर रहा है लेकिन लिपिक संवर्ग को इससे दूर रखा गया है। जिससे कर्मचारियों में खासा रोष है। बुडलाकोटी ने शासन द्वारा 2019 से लिपिक संवर्ग को एससीपी, एमएसीपी व्यवस्था समाप्त किए जाने पर गहरा रोष भी जताया। उन्होंने कहा कि इससे लिपिग संवर्ग को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। लेकिन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में एसोसिएशन को उनसे लिपिक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद भी है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग के लिपिक संवर्ग की पदोन्नति नहीं की जाती है तो 15 जुलाई के बाद कार्ययोजना तैयार कर निदेशालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डीसी पुरोहित, रमेश प्रसाद गोदियाल, राजकुमारी, प्रदीप सजवाण, चंद्र प्रकाश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *