ऋषभ पंत : 146 रन की पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा, क्या थी सफलता की वजह
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 146 रन की पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने कई रिकॉर्ड बनाए और भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। इस दौरान ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। शतकीय पारी खेलने के बाद पंत ने बताया है कि किस मानसिकता के चलते उन्हें सफलता मिली है और कैसे उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
पंत ने बताया कि वो इस प्लान के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे कि उन्हें इंग्लैंड के गेंदबाजों को मानसिक रूप से अस्थिर कर देना है। पंत अपने प्लान में पूरी तरह कामयाब रहे। जब उन्होंने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की तो इंग्लैंड के गेंदबाज जडेजा को आउट करने के बारे में भी नहीं सोच पाए। इसी वजह से जडेजा ने दूसरे छोर पर आसानी से बल्लेबाजी की।