स्पिनर नाथन लियोन और ट्रेविस हेड के दूसरी पारी में 4-4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाए।
दूसरी पारी में श्रलंका की पूरी टीम मात्र 113 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ पांच रन का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिला दी।
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 313 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 321 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 109 रन की लीड ली।
दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान और दूसरे सलामी बल्लेबजा दिमुथ करुणारत्ने 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इसके अलावा पथुम निसंका 14, ओशादा फर्नांडो 12, धनंजय डिसिल्वा 11 और दिनेश चांडीमल 13 रन बनाकर आउट हुए। अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और ट्रेविस हेड ने चार-चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, मिचेल स्वेप्सन ने दो विकेट लिए। नाथन लियो ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 77 रन बनाने वाले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लियोन ने कपिल देव को पीछे छोड़ा, शीर्ष दस में शामिल
पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन टेस्ट 436 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूचीं में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। नाथन ने भारत के कपिल देव (434), श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) और न्यूजीलैंड के (रिचर्ड हेडली) को पीछे छोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में 800 सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि नाथन ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।