Sat. Nov 16th, 2024

महाविद्यालयों के 65 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला टैबलेट योजना का लाभ

हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत 65 प्रतिशत लाभार्थियों को टैबलेट योजना का लाभ मिल गया है। चार जनवरी के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था, उनके लिए टैबलेट की राशि अभी जारी नहीं हो सकी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। शीघ्र ही इनके लिए भी धनराशि जारी होने की उम्मीद है।

प्रदेश के 119 महाविद्यालयों के एक लाख सात हजार विद्यार्थियों को टैबलेट योजना से लाभान्वित किया जाना है। अब तक करीब 70 हजार पांच सौ लाभार्थियों को इससे लाभान्वित किया जा चुका है। चार जनवरी के बाद जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। उनके लिए टैबलेट की राशि अभी जारी नहीं हुई है। विभाग ने शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। इधर, जिले के 11 महाविद्यालयों में से नौ महाविद्यालयों में करीब 90 प्रतिशत टैबलेट राशि विद्यार्थियों को बांट दी गई है। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर और रामगढ़ को फिलहाल टैबलेट राशि प्राप्त नहीं हो पाई है।

उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत एक लाख सात हजार विद्यार्थियों को टैबलेट योजना से लाभान्वित किया जाना है। अब तक करीब 65 प्रतिशत लाभार्थियों को टैबलेट राशि बांट दी गई है, जिन छात्र-छात्राओं को टैबलेट राशि नहीं मिली है। उनके लिए सरकार को प्रस्ताव दिया गया है। शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों को टैबलेट राशि मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *