Fri. Nov 15th, 2024

मैरी और गॉफिन क्वार्टर फाइनल में, सितसिपास को हराकर किर्गियोस अंतिम 16 में पहुंचे

चेक गणराज्य की मैरी बोज्कोवा ने रविवार को अंतिम 16 के मुकाबले में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एक घंटा 23 मिनट तक चले मुकाबले में मैरी ने गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया। वहीं, 22 ग्रैंडस्लैम विजेता और दूसरे वरीय राफेल नडाल और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अंतिम 16 में जगह बना ली है।

महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 के अन्य मैचों में नियेमीयर ने वॉटसन को 6-2, 6-4 से हरा दिया। वहीं, टी मारिया ने उलटफेर करते हुए 12वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको को 5-7, 7-5, 7-5 से हरा दिया। बात करें पुरुष सिंगल्स की तो नौवीं वरीयता प्राप्त नॉरी ने 30वीं वरीयता प्राप्त टी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हरा दिया।

इसके अलावा डी गॉफिन ने 23वीं वरीयता प्राप्त टियाफोए को हराकर उलटफेर किया। गॉफिन ने टियाफोए को 7-6, 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से हरा दिया। यह मैच इस विंबलडन का अब तक का सबसे लंबा मैच रहा। दोनों के बीच मुकाबला चार घंटे 36 मिनट कर चला। अगले राउंड में गॉफिन का मुकाबला नॉरी से होगा।

नडाल ने 27वीं वरीय इटली के लॉरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से हराया। मैच के दौरान सोनेगो का जोर से चिल्लाना नडाल को पसंद नहीं आया। इसके लिए उन्होंने सोनेगो का नेट के पास बुलाया था। हालांकि मैच के बाद उच्च खेल भावना दिखाते हुए नडाल ने कहा कि मैं गलत था, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

तीसरे दौर में निक किर्गियोस ने यूनान के चौथी वरीय स्टीफानोस सितसिपास को तीन घंटे 17 मिनट तक चले मैच में 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। मैच के दौरान किर्गियोस और सितसिपास के बीच गहमागहमी भी हुई। सितसिपास के व्यवहार को लेकर किर्गियोस ने अंपायर से नाराजगी जताई। उन्होंने अंपायर को गूंगा तक कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *