आओ कदम बढ़ाएं, धरती को हरा भरा बनाएं
वन विभाग की ओर से मनाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के तहत वन कर्मियों ने गैर आवासीय शिक्षा केंद्र धौलातप्पड़ में औषधीय महत्व के पौधे रोपे। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को धरती को हरा भरा रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने की सलाह दी।
वन विभाग की ओर से विद्यालय परिसर में आंवला, धौड़ी, टिकोमा, जामुन, गुलमोहर समेत एक दर्जन औषधीय पादप रोपे गए। उप वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश वर्मा और अरुण जोशी ने छात्रों को बताया कि धरती पर जीवन के अस्तित्व बचाए रखने के लिए पर्यावरण का संतुलित होना जरूरी है। इसके लिए धरती को हरा भरा रखने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आवासीय बस्तियों के आसपास पर्याप्त मात्रा में पेड़ पौधे होने से वातावरण शुद्ध रहने के साथ ही तापमान भी नियंत्रित रहता है, जिससे लोगों को एसी, कूलर की आवश्यकता नहीं होगी। बताया कि एसी भले ही घर के अंदर तापमान को नियंत्रित करता हो, लेकिन बाहर के वातावरण के तापमान में बढ़ोतरी करता है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से बचने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। वन कर्मियों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से कहा कि ‘आओ कदम बढ़ाएं, धरती को हरा भरा बनाएं। कहा कि यह संकल्प प्रत्येक व्यक्ति को लेना होगा, जिससे कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और शुद्ध वातावरण मिल सके। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रविंद्र सैनी, ग्राम प्रधान सलीम अहमद, वन दरोगा दीपक उनियाल, मनोज कुकरेती, दिनेश कोठारी, जगतराम जोशी, राजेंद्र सिह कोहली, नरेंद्र सिंह, राजेश पुंडीर, केशर सिंह, विरेंद्र सिंह, पूजा चौहान, लियाकत अली, शब्बीर अहमद, सफी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर चकराता वन प्रभाग की देवघार रेंज में वन कर्मियों ने पौधरोपण किया। इस दौरान वन दरोगा हरपाल नेगी, बीडी कोठारी, जयपाल चौहान, गबर सिंह, प्रीतम चौहान, जयपाल राणा, भगत सिंह राण, प्रीति, रमेश, कालू आदि मौजूद रहे।