रोडवेज स्टेशन और तहसीलों के पास खुलेंगे आंचल मिल्क बूथ
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य, डेयरी विकास व पशुपालन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने व्यावसायिक बकरी पालन के लिए बकरी घाटियां (गोट वैली) तैयार करने के निर्देश दिए।
विधायक ने आंचल के दूध व दुग्ध पदार्थों की बिक्री के लिए मिल्क बूथ बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए सरकारी कार्यालयों और शहर में भूमि का चयन की जाए। उन्होंने सितंबर तक चारधाम यात्रा मार्गों पर मिल्क बूथ व कैफे बनाने के निर्देश दिए। सीडीओ आशीष भटगाईं ने बताया कि जिले में आंचल के दूध व दुग्ध पदार्थों की बिक्री के लिए विकास भवन, मेडिकल कॉलेज, तहसीलों, बस अड्डों, अस्पतालों आदि स्थानों पर जगह चिह्नित कर मिल्क बूथ स्थापित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 76 तालाबों का निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए तालाबों में मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालन का कार्य कराया जाएगा। वहां पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केके जोशी, महाप्रबंधक आंचल संजय डिमरी, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन, विनोद कुमार, रविंद्र सिंह आदि थे।