बीडीसी की बैइक में पेयजल, बिजली, सड़क के मुद्दे उठाये
ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में पेयजल, बिजली और सड़क के मुद्दे छाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख कविता देवी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी यदि तीन माह में समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते तो अगली बैठक में न आएं।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी और क्षेपंस देवेंद्र बुटोला ने चेपड़ों गांव में दो सप्ताह से पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया, जिस पर जल संस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता दिनेश पुरोहित एवं अवर अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि पेयजल लाइन लोनिवि की सड़क से क्षतिग्रस्त हुई है। लोनिवि से धनराशि मिलने पर नई लाइन का निर्माण किया जाएगा। क्षेपंस कुराड़ भास्कर पांडे ने कहा कि साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने के बाद भी पारथा-कुराड़ पेयजल योजना के पाइप जगह-जगह लीकेज हो रहे है और खुले में छोड़े हैं। चिडंगा की प्रधान बसंती देवी, डुंग्री की दीपा देवी ने झूलते बिजली के तार और लटकते खंभों पर विभाग पर सवाल उठाए। बैठक में बीडीओ श्रीपति लाल, डीईओ अतुल सेमवाल, बीईओ मास्टर आदर्श, ज्येष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता धर्मेंद्र रावत, अमित कुमार और क्षेपंस प्रेमबल्लभ शर्मा मौजूद थे।