जिला योजना में 42.82 करोड़ रुपये का परिव्यय निर्धारित
चंपावत। जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला योजना में 42.82 करोड़ रुपये का परिव्यय रखा गया हैं। इसमें कृषि विभाग चौरासी लाख, उद्यान 232.16, पशुपालन 113.75, मत्स्य पालन 99, भेषज 9.25, दुग्ध विकास 104.14, अर्थ एवं संख्या 20, युवा कल्याण प्रांतीय रक्षा दल 465.24, जल संस्थान 345.50, सहकारिता विभाग 48.10, पर्यटन 150, क्रीड़ा विभाग 58, उरेडा 40, लघु उद्योग 15, बाल विकास की ओर से 50 लाख रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है।
जिला सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में विभागवार निर्धारित परिव्यय को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग कुछ नया, अभिनव करने का प्रयास करें, ताकि जनता को अधिक लाभ मिलने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो। उन्होंने ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि के साथ ही उद्यान, पशुपालन, मौन पालन, दुग्ध, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आरएस रावत, अर्थ संख्या अधिकारी दीप्त कीर्ति तिवारी, डीडीओ संतोष कुमार पंत आदि रहे।