डायट में अफसर, शिक्षक एवं प्रशिक्षुओं ने किया पौधारोपण
शिक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए डायट रतूड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 10 अशोक एवं 10 मोरपंखी के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही परिसर में लगे ट्री गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशिक्षुओं को दी गई।
रतूड़ा स्थित डायट केंद्र में प्राचार्य विनोद कुमार सिमल्टी और पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षक सतेंद्र भंडारी के प्रयासों से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शिक्षक, प्रशिक्षु एवं पर्यावरण प्रेमियों ने भागीदारी की। इस मौके पर बताया गया कि केंद्र द्वारा रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। डायट के प्राचार्य विनोद कुमार सिमल्टी के निर्देशन में डायट परिसर में 10 अशोक एवं 10 मोरपंखी के पौधे लगाए गए। इसमें प्रमुख रूप से विद्यालयी शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) राकेश कुंवर ने प्रतिभाग किया। उन्होंने शिक्षक एवं प्रर्यावरण प्रेमी सतेंद्र भण्डारी के साथ परिसर में 2 किन्नू के पौधों का रोपण भी किया गया।
इस मौके पर एचबी डिमरी, प्रदीप चमोली, अनिल, चौकियाल, रुचिना, इंदु बाला, भुवनेश्वरी चंदानी, मानवेंद्र बर्त्वाल, विजय चौधरी, गुरु प्रसाद सती, विनोद यादव, कार्यालय कर्मी सहित समस्त प्रशिक्षु एवं अध्यापक मौजूद थे।