Sat. Nov 16th, 2024

क्रीड़ा भारती ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

उत्तराखंड क्रीड़ा भारती ने भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

रविवार को उत्तराखंड क्रीड़ा भारती द्वारा रेशम माजरी स्थित होली एंजेल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री भारत चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से क्रीड़ा भारती संपूर्ण प्रदेश में प्रोत्साहन एवं जागरूकता अभियान चला रही है। आगामी 21 अगस्त को देश में क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन संचालित होगी। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एक लाख की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्वरूप धनराशि दी जाएगी l उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की दृष्टि से एवं खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में लाभ मिल सके, इसलिए सशक्त खेल नीति बनाई गई है। इससे खिलाड़ियों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *