कुविवि के खिलाड़ियों ने ड्रॉप रोबॉल में ट्रॉफी जीती
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत व चार कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोमवार को क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी कुलपति प्रो. एनके जोशी को सौंपी।
एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में 3 से 8 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता में कुविवि ने शानदार प्रदर्शन किया। मिक्स डबल इवेंट महिला वर्ग में प्रगति दुम्क, पूजा तड़ियाल, सुमित मेहता, राजा बाबू में स्वर्ण पदक, सिंगल इवेंट महिला वर्ग में तृप्ति मंडल ने कांस्य पदक, डबल ईवेंट महिला वर्ग में मुस्कान, भावना, मनीषा, तानिया ने कांस्य पदक ट्रिपल इवेंट महिला वर्ग में प्रियांशी, भूमिका, श्रुति, अंजलि, चंद्रा, काजल ने रजत पदक प्राप्त किए। सिंगल इवेंट पुरुष वर्ग में मोहित बिष्ट ने कांस्य पदक, डबल इवेंट पुरुष वर्ग में रविंद्र आर्य, मयंक, सुधांशु, राजा ने रजत पदक, ट्रिपल इवेंट पुरुष वर्ग में भूपेंद्र, योगेश कुमार, नीरज, महिंद्र, राजवेंद्र, तरुण ने कांस्य पदक अर्जित किए। सोमवार को टीम वापसी पर क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कुलपति प्रो. एनकेजोशी को ट्रॉफी सौंपी।