जखोली बीडीसी में शिक्षा, सड़क और पेयजल के मुद्दे उठे
क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में सदस्यों ने सड़क, पेयजल, शिक्षा जैसे बुनियादी समस्याएं रखी। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से जिम्मेदारी के साथ जनहित की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी-जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी का बराबर की निर्वहन करें। क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सदन में सदस्यों-अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए बधाणीताल छेनागाड़ मोटर मार्ग लिंक होना महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय, पॉलीटेक्निक में ट्रेड खोलने व तहसील में रजिस्ट्रार बैठने की मांग रखी।
सोमवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन में रखी हैं। क्षेपंस ललूड़ी भूपेंद्र भण्डारी ने जलसंस्थान में कार्यरत पार्ट टाइम फीटरों का मानदेय बढ़ाने, शासकीय की भांति अशासकीय स्कूलों में भी अध्ययनरत छात्रों को टेबलेट देने की मांग उठाई। प्रधान मथ्यागांव सज्जन सिंह ने चौंर गदेरे से रांइका घंघासू बांगर तक सड़क मार्ग निर्माण न होने पर उन्होंने 15 अगस्त को आत्मदाह करने की बात कही। क्षेपंस खरगेड़ अजय पुण्डीर ने कहा कि जवाड़ी बाईपास से बांसी मोटर मार्ग निर्माण न होने से उन्हें विकासखंड जखोली बैठक के लिए आने जाने में तीन दिन लगते हैं। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। प्रधान जवाड़ी ने सौंराखाल से सेमल्ता मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग रखी। प्रधान पौंठी सुमन राणा ने राइकां पौंठी में इंटर स्तर पर एक भी शिक्षक नियुक्त न होने से शिक्षण कार्य बाधित होने की बात रखी है। प्रधान शशी नौटियाल ने तीन साल से जाखाल अन्थोली सड़क निर्माण न होने पर परेशानी की बात कही। प्रधान धूम सिंह राणा ने कहा कि वे 15 सालों से ममणी धनकुराली मोटर मार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत, कपणियां ऋतुराज, क्षेपंस बरसीर राजेश्वरी नेगी, प्रधान ललूड़ी शीला भण्डारी, प्रधान जखोली लखपति देवी, प्रधान देवल शम्भू प्रसाद उनियाल ने सीएचसी जखोली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है। बैठक में जिपंस भारत भूषण भट्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा, सीडीओ, एसडीएम जखोली परमानन्द राम, खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।