त्यूणी महाविद्यालय में किया पौधरोपण
पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने मंगलवार को औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने पौधारोपण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही थी। ऑक्सीजन की कमी का कारण पर्यावरण का असंतुलित होना है। पेड़ों का कटाव बड़ी तेजी से होने के चलते वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। बताया कि पेड़ पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है। कार्यक्रम अधिकारी डा. मीनाक्षी कश्यप ने पौधरोपण के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही उनका लालन पालन किया जाना जरूरी है। रोपा गया पौधा वृक्ष बनकर ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभादायक होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने को प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन रावत समेत सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।