जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औद्योगिक परिक्षेत्र भटवाड़ीसैंण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां संचालित औद्योगिक इकाइयों में प्लास्टिक के उपयोग को तत्काल बंद करते हुए पैकेजिंग में कागज के उपयोग के निर्देश दिए। साथ ही कागज की पैकेजिंग यूनिट स्थापित करने को भी कहा। डीएम ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे।
डीएम ने स्मृति ग्रोथ सेंटर, मंदाकिनी खाद्य उत्पाद, बेकरी यूनिट, हिमाल्टो जूस यूनिट का निरीक्षण करते हुए वहां तैयार किए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही यहां उपयोग में लाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक, बोतल बंद जूस व पानी के उपयोग को बंद करने और अन्य प्लास्टिक के उपयोग को भी कम से कम करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी उत्पादों में पेपर बैग की है पैकिंग की जाए। उन्होंने बेकरी यूनिट व अन्य यूनिटों में खाद्य सामग्री तैयार करते समय साफ-सफाई पर विशेष जोर देने को कहा।