न्यूजीलैंड vs आयरलैंड: 361 रन के लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई आयरलैंड, रोमांचक मुकाबले में ऐसे जीता न्यूजीलैंड
आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आखिरी गेंद पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. कीवी टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रन का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड ने भी मजबूती के साथ लक्ष्य का पीछा किया लेकिन वह टारगेट से महज दो रन दूर रह गई.
न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 78 रन की तेज-तर्रार साझेदारी हुई. फिन एलन 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विल यंग (3) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. यहां से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टॉम लाथम (30) और हैनरी निकोलस (79) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. गुप्टिल (115) शानदार शतक बनाकर आउट हुए. आखिरी में ग्लैन फिलिप्स (47), माइकल ब्रेसवेल (21) और मिचेल सेंटनर (14) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर तक 360 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
एक रन से हार गई आयरलैंड
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 7 रन के कुल योग पर ही सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी (0) का विकेट खो दिया. इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने एंडी मैक्ब्रीन के साथ 55 रन की साझेदारी की. मैक्ब्रीन 26 रन बनाकर पवलेयिन लौटे. यहां से पॉल स्टर्लिंग (120) और हैरी टेक्टर (108) ने दमदार शतक लगाते हुए 179 रन की साझेदारी कर आयरलैंड के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. लेकिन स्टर्लिंग के आउट होने के बाद आयरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए. आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी और उसके पास 2 विकेट बाकी थे. यहां शुरुआती 5 गेंदों पर 7 रन आए और एक विकेट गिरा लेकिन आखिरी गेंद पर जोस लिटिल तीन रन नहीं बना सके और इस तरह आयरलैंड एक रन से हार गया.
न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज
आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने एक विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में वह 3 विकेट से विजय रहा था. ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ के लिए न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को चुना गया. ब्रेसवेल ने 190 रन भी बनाए और 2 विकेट भी चटकाए.