एमेनिटी पब्लिक स्कूल की टीम ने रुद्रा लायंस को पांच विकेट से हराया
रुद्रपुर। अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने रुद्रा लायंस को पांच विकेट से हराकर अपने ग्रुप में चार अंक प्राप्त किए। दूसरे मैच में विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी ने जीपीएस क्रिकेट एकेडमी को 28 रनों से हराकर अपने ग्रुप में चार अंक पाए हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर (सीएयू) की ओर से शनिवार को एमेनिटी स्कूल मैदान पर रुद्रा लायंस और मेजबान एमेनिटी के बीच मैच खेला गया। इसमें एमेनिटी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और रुद्रा लायंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रुद्रा लायंस की टीम निर्धारित 50 ओवर खेलने के बजाय 25 ओवरों में 89 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा कर एमेनिटी की टीम ने पांच विकेट से मैच जीता। ओम पांडे ने नाबाद 25 और काव्य जोशी ने 24 रनों का योगदान किया। मैच के निर्णायक तरुण आर्य, महेंद्र सिंह रजवार थे।
दूसरा मैच रुद्रा लायंस क्रिकेट मैदान पर विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी और जीपीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें विश्वनाथ ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर के खेल में 35 ओवर में 137 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपीएस की टीम 109 रन पर ही सिमट गई। विश्वनाथ ने जीपीएस को 28 रनों से हराया। दीपक आर्य निर्णायक रहे। वहां क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य गौरव तिवारी, जितेंद्र छाबड़ा, संदीप बडोनी, सुनील शर्मा, आफताब आलम, नूर आलम, मुन्ना विश्वकर्मा, इंद्रनील कर, विदिशा कर, बलवंत सिंह आदि थे।