ईको टूरिज्म के लिए काम करेगी जीएसएसएच
ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंट्रल हिमालय(जीएसएसएच) राज्य में शिक्षा, ईको टूरिज्म और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए काम करेगी। मंगलवार को सोसाइटी की बैठक में ये तय किया गया।
जिसमें बताया गया कि सोसाइटी से जुड़ी प्रो. अनिता रुडोला उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान पर एक ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करेंगी। डॉ. प्रेम लाल टम्टा शिक्षण सामग्री तैयार करेंगे। डॉ. कमल बिष्ट सोसाइटी के लिए संसाधन जुटाने का कार्य करेंगे। डॉ. किरन त्रिपाठी व डॉ. मंजू भंडारी राज्य के कृषि उत्पादन बढ़ाने को काम करेंगी। डॉ. राजेश भट्ट राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।
सोसाइटी के संरक्षक प्रो. कमलेश कुमार ने निर्देश दिए कि राज्य के उन गांवों की आर्थिक व भौगोलिक स्थिति का अध्ययन किया जाय,जहां जनसंख्या- पलायन की स्थिति गंभीर रूप ले चुकी है। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर से भूगोल के रिटायर एचओडी प्रो. जीएस रावत को सोसाइटी की आजीवन सदस्यता लेने पर सम्मानित किया गया।