छात्रों ने पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हरेला महोत्सव के तहत मंगलवार को आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। दूसरी ओर पीजी कॉलेज डाकपत्थर के छात्रों ने नामामि गंगे योजना के तहत महाविद्यालय परिसर और आसपास की आवासीय बस्तियों में पौधे रोपे। छात्र-छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि धरती को हरा भरा रखने से ही भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ जीवन जीने का मौका मिलेगा। इस दौरान प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल, अनिल नेगी, डा. दीप्ति बगवाड़ी, अंशिका, डा. राखी आदि मौजूद रहे।