जौनसार के तीन युवाओं का नेशनल ओपन कबड्डी के लिए चयन
जौनसार बावर के तीन युवाओं का का ओपन नेशनल कबड्डी के लिए चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
जौनसार बावर क्षेत्र में कबड्डी का खेल बहुत लोकप्रिय है। यहां हर गांव में छोटे-बड़े स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करते हैं। जबकि जौनसार बावर क्षेत्र के कई खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इस बार ककाड़ी निवासी प्रेम सिंह बिष्ट, मलेथा निवासी आशीष चौहान और थणता निवासी अंकित शर्मा का चयन नेशनल ओपन कबड्डी के लिए हुआ है। प्रेम सिंह और आशीष इससे पूर्व भी नेशनल ओपन खेल चुके हैं। कबड्डी में जौनसार बावर के युवा बेहतर प्रदर्शन से अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। पूर्व प्रधान मोहन लाल शर्मा, जनक सिंह चौहान, सुरेंद्र चौहान, सतपाल राय, श्याम दत्त जोशी, कांति चौहान आदि ग्रामीणों ने तीनों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई है।