बेन स्टोक्स ने लिया संन्यास तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भड़के केविन पीटरसन, कहा- मुझे तो टी20 खेलने…
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला। स्टोक्स के संन्यास लेने पर पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर केविन पीटरसन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पर भड़क गए। पीटरसन ने कहा, ”जब मैंने वनडे से संन्यास लिया था तब ईसीबी ने मुझे टी20 इंटरनेशनल में खेलने से रोक दिया था।”
स्टोक्स ने संन्यास लेने के पीछे मौजूदा क्रिकेट के शेड्यूल का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में 100 फीसदी दे पाना मुश्किल है। पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत खतरनाक है और मैं इस तरह नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए मैंने एकदिवसीय मैचों से संन्यास का एलान किया था और फिर ईसीबी ने मुझे टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था…।’ पीटरसन ने मई 2012 में एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने का फैसला लिया था।
स्टोक्स ने मंगलवार (19 जुलाई) को अपना आखिरी वनडे मैच खेला। डरहम में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने उसे तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 62 रन से हरा दिया। स्टोक्स का यह घरेलू मैदान है। वह अपने दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। स्टोक्स ने पांच ओवर में 44 रन दे दिए।
स्टोक्स ने मैच से एक दिन पहले सोमवार (18 जुलाई) को संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे उनका इस फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला होगा। स्टोक्स टेस्ट और टी-20 खेलते रहेंगे। इस साल वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं।