पौधे रोपने के बाद उनकी देखभाल जरूरी: अपर आयुक्त
रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने हरेला पर्व पर चंद्रभागा नदी के किनारे विभिन्न प्रजाति के पौध रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पौधे रोपना तभी सार्थक है, जब बाद में उनकी देखभाल भी हो।
गुरुवार को संयुक्त यात्रा बस अड्डा क्षेत्र में चंद्रभागा नदी के किनारे स्व. शूरवीर सिंह पंवार स्मृति वन में रोटरी ऋषिकेश रॉयल के पौध रोपण कार्यक्रम में अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने पहला पौधा रोपा। भू वैज्ञानिक एसएस पंवार ने भी पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। रोटरी अध्यक्ष संकेत गोयल ने बताया कि हरेला पर्व के तहत गुरुवार को स्मृति वन में 100 से अधिक फलदार और औषधीय पौधे रोपे गए हैं। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी, सचिव विजय रावत, क्लब ट्रेनर और पूर्व अध्यक्ष संजय सकलानी, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार, कैलाश सेमवाल, मिंटू चौहान, राजेंद्र बिजल्वाण, सुरेश रतूड़ी, हरीश गावड़ी, पर्यावरण प्रेमी श्यामलाल आदि मौजूद रहे।