Sat. Nov 16th, 2024

ऋषिकेश नगर निगम के लिए एक करोड़ का बजट जारी

ऋषिकेश नगर निगम के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शहर की ट्रंचिंग ग्राउंड की ज्वलंत समस्या को लेकर शहरी विकास सचिव से मिला। बजट के अभाव में पिछले काफी समय से कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई रुकने से ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास की आबादी को हो रही दिक्कतों को पार्षदों ने उठाया।

गुरुवार को पार्षद संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास सचिव को बताया कि ऋषिकेश में आबादी के बीच खाली भूखंड पर शहर का कूड़ा-कचरा डंप होता है। यहां डंप कचरे का निस्तारण नहीं होने से बरसात में गंदगी बहकर सड़क पर आ रही है, जिससे माहौल प्रदूषित होने के साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नगर निगम की ओर से कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा था। लेकिन केंद्र सरकार का कूड़ा निस्तारण के लिए आया बजट अब तक अवमुक्त नहीं होने से कूड़ा निस्तारण के लिए लगाया प्लांट बंद पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *