15 दिनों में अमृत सरोवर योजना के काम पूरा करें विभाग
सीडीओ मनीष कुमार ने ग्राम्य विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ ही कृषि उत्पादन शाखा के अंतर्गत विभागीय प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। अमृत सरोवर योजना के कार्य 15 दिनों में पूरे करने के निर्देश संबंधित बीडीओ को दिये।
विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत 15 दिनों के भीतर अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर आगामी 15 अगस्त को जनप्रतिनिधियों से ध्वजारोहण करवाने की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिसके लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी तत्पर होकर काम तेजी से 15 दिनों के भीतर पूरा करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डीएलपी अवधि पूर्ण कर चुकी सड़कों का हस्तांतरण करने के संबंध में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर हस्तांतरण की कार्रवाई 1 सप्ताह के तहत पूर्ण करने का काम करें। मुख्य कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर तथ्यों सहित पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत धरातल पर वास्तविक एवं पलायन रोकने के उद्देश्य से कार्य करने को सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सीडीओ ने 5 इंडिकेटर पर सुझाव देने को कहा कि इनपुट एसेसमेंट, सिलेक्शन ऑफ विलेजस, प्लान फ्राम ग्राम पंचायत, प्रोस्पेक्टिव फाइव ईयर प्लान, आउटकम इंडिकेटर, टारगेट एवं अचीवमेंट आदि सम्मिलित हैं।