आइआइटी रुड़की के शोधार्थी करेंगे छात्रों का मार्गदर्शन
ऋषिकेश : पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के भूगर्भ विज्ञान विभाग के छात्रों को आइआइटी रुड़की के शोधार्थी सप्ताह में एक दिन मार्गदर्शन देंगे।
विवि परिसर के भूगर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. श्रीकृष्ण नौटियाल ने बताया कि परिसर के भूगर्भ विज्ञान विभाग में प्राध्यापकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विवि परिसर के प्राचार्य की पहल पर आइआइटी रुड़की के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर संदीप नेगी के निर्देशन में ऋषिकेश में प्राध्यापकों की कमी के दृष्टिगत आइआइटी रुड़की के तीन शोधार्थी अमन कुशवाहा, गार्गी एवं मंजू को यह कार्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह तीनों शोधार्थी आइआइटी रुड़की से भूगर्भ विज्ञान से पीएचडी कर रहे हैं तथा देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि हमारे परिसर के भूगर्भ विज्ञान विभाग ने प्राध्यापकों की कमी के चलते छात्र हित में यह फैसला लिया गया है, इससे छात्रों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। इस दौरान वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. आरएम पटेल, कला संकाय के डीन प्रो. डीसी गोस्वामी, भूगर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. श्रीकृष्ण नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी शकुंतला शर्मा, जोत सिंह भंडारी, विवेक राजभर आदि उपस्थित थे