इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड एग्जाम 2020 का रिजल्ट, 17 सितंबर से शुरू हुई थी परीक्षा, ignou.ac.in के जरिए देख सकते हैं स्कोर कार्ड
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर एक डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। जून TEE परिणाम के साथ ही बीसीए, एमसीए, एमपीबी, बीडीपी, बीए, बीकॉम सहित अन्य कोर्सेस के लिए भी ग्रेड कार्ड भी जारी कर दिया है। जून टर्म एंड परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल ignou.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
17 सितंबर से शुरू हुई परीक्षा
जून टर्म-एंड परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित की गई थी। इस साल, इग्नू ने कई नए कोर्सेस की भी शुरुआत की है, जो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ऑफर किए जाएंगे। डिजिटल स्पेस में इग्नू ने हिंदी में एमए, गांधी और शांति अध्ययन में एमए, पर्यटन अध्ययन में बीए, अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स, सूचना प्रौद्योगिकी में एक प्रमाण पत्र, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में एक प्रमाण पत्र कार्यक्रम की शुरुआत की हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट:
- सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर ’रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
- नई स्क्रीन खुलते ही जून 2020 रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।